बनारस न्यूज डेस्क: मुम्बई पुलिस एक बार फिर अपनी बेहतरीन कार्यशैली के कारण चर्चा में है। इस बार मामला एक ऐसी मासूम बच्ची का है, जो छह महीने पहले सीएसएमटी-फोर्ट इलाके से लापता हो गई थी। यूपी पुलिस के सहयोग से चलाए गए ऑपरेशन में पुलिस ने इस बच्ची को वाराणसी से ढूंढ निकाला और उसे उसके माता-पिता से मिलवा दिया। इतने लंबे समय बाद बेटी को देखकर परिजनों की आंखों में खुशी छलक पड़ी, वहीं बच्ची भी घर लौटकर खिलखिला उठी।
जानकारी के अनुसार, 20 मई 2025 को बच्ची सीएसएमटी स्टेशन के पास खेलते समय अचानक गायब हो गई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने लगातार उसकी तलाश शुरू कर दी। कई महीनों की मेहनत के बाद मुंबई और यूपी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया, सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिरकार बच्ची वाराणसी में मिल गई। उसकी सुरक्षित वापसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इंस्टाग्राम पर upscworldofficial नाम के अकाउंट से बच्ची की कहानी और उसकी तस्वीरें साझा की गईं। तस्वीर में बच्ची अपने घर लौटने के बाद खुश नजर आ रही है। पोस्ट में यह भी बताया गया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 50 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी और उन्होंने लगातार कई महीनों तक उसकी तलाश में मेहनत की। लोगों ने इस सफलता पर मुंबई पुलिस की जमकर सराहना की है।
बताया जा रहा है कि यह बच्ची इसी साल मई में अपने पिता के इलाज के लिए छोटे भाई के साथ सोलापुर से मुंबई आई थी। सीएसएमटी स्टेशन पर खेलते समय वह अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस केस को अपनी शीर्ष प्राथमिकता में रखा। उनकी तत्परता और टीमवर्क के कारण छह महीने बाद बच्ची अपने परिवार से फिर से मिल सकी, और लोग सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को सलाम कर रहे हैं।