ताजा खबर
मरीजों को घातक इंसुलिन खुराक देने के लिए अमेरिकी नर्स को 380-760 साल की जेल   ||    ‘रोमांस स्कैम’ का शिकार हुई 74 साल की महिला, न सिर पर छत बची न पेट भरने को खाना, जानिए पूरा मामला   ||    इमरान खान को सता रहा हत्या कर दिए जाने का डर! जेल से लिखे पत्र में सेना पर उठाए सवाल   ||    निज्‍जर हत्याकांड में तीन भारतीय गिरफ्तार, कनाडा से जुड़ा है मामला, भारत पर क्यों लग रहा आरोप?   ||    कनाडा में गिरफ्तार तीन भारतीय कौन? लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा नाम, जानें इनकी कुंडली   ||    बार-बार हुआ गंदा काम तो सर्जरी करा लड़का बन गई ये खूबसूरत लड़की   ||    क्या प्याज होगी और सस्ती? सरकार ने लगाया 40 फीसदी निर्यात शुल्क   ||    PM Kisan: आधार कार्ड से कैसे चेक करें किस्त आई या नहीं? घर बैठे मिलेगी डिटेल   ||    पेंशन लेने वालों को सरकार का तोहफा, नई सुविधा से लाइफ हो जाएगी और आसान   ||    T20 WC 2024: रोहित-विराट ओपनिंग और पंत विकेटकीपिंग, ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग 11   ||   

तस्करी के लिए ले जा रहे अवैध 18 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा

Photo Source :

Posted On:Monday, October 30, 2023

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना की पुलिस ने बीते रविवार को अंतर राज्यीय दो तस्करों को लाखों रुपए कीमती अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर पिट्ठू बैग व दूसरे के कैरी बैग में छिपाकर 18 लाख रुपए के कुल 30 किलोग्राम अवैध गांजा तस्करी के लिए राजस्थान तस्करी लेकर जा रहे थे।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि बताया कि मुखबिर की सूचना पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने साधु कुटिया रखौना की तरफ आ रहे व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग व दूसरे के कैरी बैग में छिपाकर रखे 18 लाख रुपए कीमती कुल 30 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

पकड़े गए तस्करो ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम साहेब अली उर्फ भोला मियां पुत्र इदरिश मियां निवासी ग्राम बखरी टोला बलुआ पोस्ट मनीयारा कोठी थाना कुचांय कोट जिला गोपालगंज बिहार उम्र करीब 38 वर्ष व दूसरे नें अपना नाम अनूप गिरी पुत्र कमलेश गिरी निवासी सादीपुर मठिया पोस्ट गोरया कोठी थाना गोरया कोठी जिला सिवान बिहार उम्र करीब 21 वर्ष बताया।

आरोपियों ने बताया कि वह गैंग बनाकर बिहार से गांजा को लेकर बासनी जोधपुर राजस्थान में ले जाकर लाल बच्चन नाम के व्यक्ति को बेचते है। वहीं उनके साथ एक साथी वशीर मिया पुत्र भोला मिया ग्राम चतुर बगहा पोस्ट बाबू विशुनपुर थाना यादवपुर जिला गोपालगंज बिहार का रहने वाला था, जो आरोपियों से पीछे रह गया था और दोनो आरोपी उसी का इंतजार कर रहे थे। उसके आने के बाद तीनों बस से राजस्थान तस्करी का गांजा लेकर जाने वाले थे।

वहीं अपने साथियों को पुलिस हिरासत में देख तीसरा आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


बनारस और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. banarasvocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.