बनारस न्यूज डेस्क: रोमानिया की रहने वाली बीएचयू छात्रा फिलिपा फ्रांसिस्का का अंतिम संस्कार मंगलवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ। उनकी मौत के बाद परिजनों का इंतजार किया जा रहा था, और परिवार के पहुंचने पर हिंदू रीति-रिवाजों से उनका शवदाह किया गया। यह खबर फैलते ही घाट पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
फ्रांसिस्का गढ़वासी टोला इलाके में किराए के मकान में रहती थीं। उनकी मौत के बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी थी। उनकी माँ और पिता अमृतसर से वाराणसी पहुंचे। घाट पर जब शव पहुंचा तो माता-पिता भावुक हो उठे। उनकी माँ सोलंग ने बेटी को मुखाग्नि दी और इस दौरान उनका दर्द सभी को भावुक कर गया।
कुछ दिन पहले फ्रांसिस्का के कमरे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। उनके दोस्त जब मिलने पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। दरवाजा तोड़कर शव मिलने के बाद मामले की जांच शुरू हुई। इस घटना से उनके दोस्त और परिचित भी गहरे सदमे में हैं।
अंतिम संस्कार में उनके परिवार के साथ-साथ दोस्त गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से फ्रांसिस्का को जानते थे और यह घटना बेहद दुखद है। बनारस में पढ़ाई करने आई विदेशी छात्रा की इस तरह अचानक मौत और फिर मणिकर्णिका घाट पर उनका संस्कार होना सभी के लिए चर्चा और भावुकता का विषय बन गया।