वाराणसी। काशी हिंदी विश्वविद्यालय (बीएचयू) में डॉक्टर भगवानदास हॅास्टल के छात्रों ने हॉस्टल के बाहर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से नई नियमावाली से आवंटन का फैसला वापस लेने की मांग कर रहे है। छात्रों के विरोध को देखते हुए मौके पर प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम व अन्य टीचर समझाने के लिए पहुंचे।
धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना के छात्रावास आवंटन के लिए प्रवेश परीक्षा के अंकों की जगह सेमेस्टर में आने वाली सीजीपीए को रखा है, जो कि सही नहीं है। बार-बार रहने के स्थान बदलने से परेशानी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि कई बार आवाज उठाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। धरने पर बैठे छात्रों ने चेतावनी दी की जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।