बनारस न्यूज डेस्क: बनारस के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और शहर में चल रहे विकास कार्यों पर अपनी बातें रखी। व्यापारियों ने कहा कि विकास के दौरान जिन लोगों का काम या दुकानें प्रभावित हो रही हैं, उनके पुनर्वास पर गंभीरता से काम किया जाए। बैठक का मकसद था कि विकास भी हो और स्थानीय लोगों की रोज़ी-रोटी भी सुरक्षित रहे।
सुझावों में गुद्दीरी मार्केट को बहुमंजिला मार्केट में बदलने का प्रस्ताव सबसे प्रमुख रहा। साथ ही व्यापारियों ने कहा कि नई सड़क के दाईं तरफ मौजूद बाजार को मुआवजा देकर दोबारा बसाया जाए। बेनिया बाग के चारों ओर मार्केट बनाने और वहां व्यवस्थित ढंग से व्यापारिक जगह तैयार करने की भी चर्चा की गई।
दाल मंडी के व्यापारियों के लिए सुझाव दिया गया कि उनकी मौजूदा 17 फीट की जगह को बढ़ाकर 22 फीट किया जाए और 5 फीट का मुआवजा देकर बहुमंजिला मार्केट विकसित की जाए। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि इससे न केवल व्यापारियों को स्थायी जगह मिलेगी, बल्कि बेहतर सुविधाओं के साथ रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
इसके अलावा जयनारायण कॉलेज, नेशनल कॉलेज और पीली कोठी क्षेत्र को भी संभावित विकल्पों के रूप में रखा गया। व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि जिनका नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा और नई जगह दी जानी चाहिए, ताकि किसी का रोजगार न छिने। सभी ने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा है कि स्थानीय लोग आत्मनिर्भर बनें, इसलिए योजनाओं का सही क्रियान्वयन बेहद ज़रूरी है। बैठक में कई प्रमुख व्यापारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।