बनारस न्यूज डेस्क: जोगियापुर गांव से कछवा रोड की तरफ जा रहे संतलाल यादव अपनी पत्नी राधा देवी और आठ महीने के पोते को दवा दिलाने ले जा रहे थे। लेकिन सुबह अचानक बाबतपुर की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही आर्टिका कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों बुरी तरह घायल हो गए, और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से सभी को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही संतलाल की मौत हो गई। यह खबर गांव में फैलते ही लोग दुर्घटनास्थल पर जमा होने लगे और उन्होंने कार चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर दी। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर माहौल तनावपूर्ण हो गया।
थोड़ी देर बाद एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार और एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि घटना में उचित कार्रवाई की जाएगी और परिवार को सरकारी सहायता भी दिलाई जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने मृतक के बेटे प्रदीप की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम प्रधान देवचंद यादव ने बताया कि हादसे में राधा देवी गंभीर रूप से घायल हैं और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं, जबकि छोटा बच्चा सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से हल्का जख्मी हुआ। संतलाल खेती-किसानी करने वाले शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के समय संतलाल ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोटें और गंभीर हो गईं।