बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जलालपुर थाना क्षेत्र में समहट बाबा मंदिर के पास एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मेघपुर गांव निवासी जिलाजीत पटेल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह सब्जी और अन्य सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था। टक्कर लगने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पहुंचाया, फिर जिला अस्पताल और बाद में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके।
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस चालक की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली पर चढ़ गई थी और उसके दोनों अगले पहिये बाहर निकल गए थे।
जलालपुर थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि युवक की मौत वाराणसी में इलाज के दौरान हुई। लंका पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बस जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही थी। इस हादसे से इलाके में आक्रोश और शोक की लहर है।