गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर मदन राठौड़ का पलटवार, बोलें डोटासरा के आरोप निराधार और बेबुनियादी, वीडियो में देखें पूरा मामला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस वार्ता पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि डोटासरा जी के दावे और भाषा न केवल निराधार हैं बल्कि वे अपने बयानों में जनता की संवेदनाओं का भी अपमान करते हैं। राठौड़ ने कहा कि डोटासरा ने जिस तरीके से 'गरीब जैसे दिखते हैं' जैसे उपहास जनक तेवर अपनाए, वह अनुचित है। एक सार्वजनिक नेता को आत्म-विश्लेषण करना चाहिए, पहले अपने गिरेबान में झाँके और फिर जनता के सामने ऐसे बयान दें। कांग्रेस को विपक्ष की जिम्मेदारियाँ सीखनी चाहिए। सत्ता के लिए 'जलेबी रेस' जैसी बोलचाल और हर हाल में सत्ता पाने की हड़बड़ी लोकतंत्र के प्रति घोर अनादर है। सत्ता के बिना तड़पना ठीक नहीं।