बनारस न्यूज डेस्क: प्रज्ञा नगर कॉलोनी, चितईपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कूरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी को एक युवक ने गोली मार दी। यह घटना तब हुई जब विकास तिवारी ने एक युवक को नौकरी न होने की जानकारी दी। युवक पहले शाम को नौकरी की तलाश में आया था, लेकिन मना करने पर लौट गया। देर रात वह दोबारा आया और विवाद के बाद गोली चला दी।
गोली विकास तिवारी की नाक के पास लगी, जिसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि गोली शायद नाक के आर-पार हो गई है, लेकिन गहरी चोट से इंकार नहीं किया जा सकता। घायल का सिटी स्कैन कराया गया और फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायल विकास ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक न केवल गोली चला कर भागा, बल्कि ऑफिस में लगा CCTV का डीवीआर भी ले जाने की कोशिश की। हालांकि, शोरगुल सुनकर आसपास के लोग आ गए, जिन्हें देखकर वह भाग निकला। पूरी घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा कर रही है।