वाराणसी न्यूज डेस्क: मंडुवाडीह पुलिस ने बुधवार को बरेका अंडरपास से हेड कांस्टेबल की पत्नी से चेन लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपियों के पास से चेन का टुकड़ा, बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। न्यायालय ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है।
आरोपी लूटे गए गहनों को बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल रिचार्ज करते थे और उसकी जरूरतें पूरी करते थे। मंडुवाडीह इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश चौहान और सूरज चौहान के रूप में हुई है, जो रोहनिया, बसंतपट्टी के निवासी हैं।
हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र की पत्नी मनीषा, जो मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के ताड़केश्वर नगर कॉलोनी में रहती हैं, 28 सितंबर को सुबह टहलने गई थीं। इस बीच, दोनों आरोपियों ने मनीषा के गले से चेन छीनकर भाग निकले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे उस दिन सुबह-सुबह ही लूट की योजना बनाकर घर से निकले थे।
आरोपियों ने एक रिश्तेदार की बाइक ली, जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी। लहरतारा से मंडुवाडीह जाते समय उन्होंने मनीषा को देखा और मंडुवाडीह चौराहे के पास उनकी चेन छीनकर रामनगर की तरफ फरार हो गए। लूटी गई चेन को दोनों ने आपस में आधा-आधा बांट लिया। बिना नंबर प्लेट की वजह से उन्हें यह विश्वास था कि पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकेगी। इससे पहले भी वे कई चोरी की वारदातें कर चुके थे।