वाराणसी न्यूज डेस्क: वाराणसी के बिहड़ा (मिर्जामुराद) में प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार खड़े डंपर में जा घुसी, जिसमें कार में सवार दंपती, एक बुजुर्ग महिला और एक युवती की मौत हो गई। इस हादसे में केवल 12 वर्षीय एक बालक ही बच गया, जो घायल हो गया।
मंडुवाडीह निवासी दीपक कुमार परिवार के साथ दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे थे, जब उनकी कार बिहड़ा में खड़े डंपर में घुस गई। इस हादसे में दीपक, उनकी पत्नी दीप माला पांडेय, सास फूल देवी और एक अन्य महिला की मौत हो गई। बेटे शिवांश पांडेय को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने सभी को बीएचयू ट्रामा सेन्टर पहुंचाया, जहां चौथी व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई।