बनारस न्यूज डेस्क: पछुआ हवा में लगातार बढ़ती नमी की वजह से इन दिनों धूप पहले जैसी गर्माहट नहीं दे पा रही है। रविवार को आसमान तो साफ रहा, लेकिन हवा में मौजूद नमी ने तापमान को काफी हद तक नीचे कर दिया, इसलिए रात की ठंड ज़्यादा महसूस हुई।
रविवार का न्यूनतम तापमान औसत से 4.8 डिग्री नीचे गिरकर 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। नवंबर का दूसरा हफ्ता खत्म होते ही ठंड ने अपनी मौजूदगी और मजबूत कर दी है, जिसे देखकर मौसम वैज्ञानिक भी इस बार ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना जता रहे हैं। रविवार की सुबह ओस भी पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा दिखी। धूप निकलने के बाद भी ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली। पिछले दो दिनों से मिनिमम तापमान लगातार 11 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
रविवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो औसत से 2.9 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से काफी नीचे है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पछुआ हवाएं अभी तीन दिन और सक्रिय रह सकती हैं। इसी कारण ठंड का असर जारी रहेगा, जबकि बुधवार के बाद दिन की धूप थोड़ी तेज महसूस हो सकती है।