बनारस न्यूज डेस्क: पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई। वाराणसी में लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा और अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित 8 मिमी के मुकाबले 7.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई, जो सामान्य से 8% कम रही। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित 6.01 मिमी के मुकाबले केवल 1.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 79% कम है। इस असमान बारिश के बावजूद कई जिलों में पानी भराव और फसलों पर असर देखने को मिल सकता है।
आज बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत 20 से ज्यादा जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 50 से ज्यादा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और खराब मौसम में अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
राजधानी लखनऊ में भी सुबह से ही बादलों का दौर जारी रहा और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार को यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि 26 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।