जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के जुनून ने लोगों की जान तक खतरे में डाल दी। ई-रिक्शा चालक फरदीन कुरैशी ने सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर डाले और उन वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। कहीं ई-रिक्शा दो पहियों पर दौड़ता नजर आया तो कहीं छत पर बैठाकर युवक को घुमाया गया। इन करतबों ने राह चलते लोगों को दहशत में डाल दिया और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
बुधवार शाम पुलिस ने आरोपी फरदीन को पकड़ लिया। इंस्टाग्राम आईडी की जांच से आरोपी तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा जब्त कर लिया। गिरफ्तारी के बाद फरदीन ने स्वीकार किया कि वह केवल फॉलोअर्स बढ़ाने की चाह में ऐसे खतरनाक वीडियो बनाता और अपलोड करता था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि फरदीन पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ संजय सर्किल और जालूपुरा थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कई बार चालान भी काटा जा चुका है। बावजूद इसके उसने अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और सोशल मीडिया के चक्कर में सड़क पर खेल खेलने लगा।
डीसीपी क्राइम अभिजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को सीएसटी टीम ने धर दबोचा। जयपुर की सड़कों पर इस तरह के स्टंट पहली बार नहीं हुए हैं, लेकिन इस बार मामला इतना खतरनाक था कि पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े। वीडियो वायरल होने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।