बनारस न्यूज डेस्क: क्रिसमस के मौके पर वाराणसी के छावनी क्षेत्र में स्थित महागिरजाघर और गिरजाघर चर्च के आसपास यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक रूट डायवर्जन और वाहनों की आवाजाही पर रोक लागू रहेगी। इंडिया होटल चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक का इलाका नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि अंधरापुल से नदेसर होते हुए आने वाली प्राइवेट और सरकारी बसों समेत सभी बड़े वाहनों को छावनी स्थित इंडिया होटल चौराहे की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे सभी वाहनों को अंधरापुल से सीधे चौकाघाट की ओर मोड़ दिया जाएगा, जहां से वे अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
इंडिया होटल चौराहे से किसी भी वाहन को शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहे की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा। इन वाहनों को मिंट हाउस तिराहे के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहे से भी इंडिया होटल चौराहे की ओर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी और उन्हें डाक बंगला चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
इसके अलावा मिंट हाउस तिराहे से इंडिया होटल तिराहे की ओर भी किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी वाहन मिंट हाउस से नदेसर की ओर भेजे जाएंगे। क्रिसमस मेले से जुड़े वाहनों को छोड़कर, अंधरापुल से आने वाले अन्य वाहनों को नदेसर मस्जिद के सामने से जर्सी बैरियर हटाकर मिंट हाउस की ओर डायवर्ट किया जाएगा।