बनारस न्यूज डेस्क: पूर्वांचल में छाए घने कोहरे ने हवाई यातायात को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इसी वजह से गुरुवार शाम वाराणसी से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-330 टेकऑफ नहीं कर सकी और विमान को वापस एप्रन पर लौटाना पड़ा। यह स्थिति उस समय बनी जब विमान रनवे तक पहुंच चुका था, लेकिन दृश्यता बेहद कम होने के कारण उड़ान की अनुमति नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7:45 बजे विमान को टेकऑफ की क्लियरेंस नहीं मिल पाई। इसके बाद पायलट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस एप्रन पर खड़ा कराया। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से नीचे उतार लिया गया और उड़ान को ग्राउंड कर दिया गया। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए एयरलाइन की ओर से आसपास के होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई।
बताया गया है कि यही विमान गुरुवार को मुंबई से वाराणसी एसजी-329 के रूप में पहुंचा था और वापसी में एसजी-330 के रूप में उड़ान भरने वाला था। इससे पहले बुधवार को भी खराब मौसम के कारण इस फ्लाइट को रद्द करना पड़ा था, जिससे यात्रियों को लगातार दूसरी बार परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जब भी मौसम उड़ान के अनुकूल नहीं होता, तो सुरक्षा मानकों के तहत विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाती। एयरलाइन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि मौसम सामान्य होते ही उड़ान संचालन को सुचारु किया जाएगा।