बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को यात्रियों को उस वक्त भारी परेशानी झेलनी पड़ी, जब इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट अचानक रद्द कर दी गई। घने कोहरे की वजह से कोलकाता से वाराणसी आने वाला विमान तय समय दोपहर 1 बजे की जगह शाम करीब 5 बजे पहुंचा, जिससे आगे की पूरी उड़ान व्यवस्था बिगड़ गई।
देरी के कारण विमान के पायलट और केबिन क्रू की ड्यूटी अवधि समाप्त हो गई। ‘फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन’ (FDTL) नियमों का हवाला देते हुए पायलट ने विमान उड़ाने से इनकार कर दिया। नतीजतन, कोलकाता जाने वाले 179 यात्री, जिनके हाथ में बोर्डिंग पास थे और जो होल्ड एरिया में बैठे इंतजार कर रहे थे, उन्हें अचानक फ्लाइट रद्द होने की सूचना दी गई।
फ्लाइट रद्द होते ही एयरपोर्ट पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में एयरलाइन स्टाफ और प्रशासन ने यात्रियों को समझाकर उन्हें होटल में ठहराने की व्यवस्था की, जहां उन्हें पूरी रात बितानी पड़ी। एयरलाइन की ओर से बताया गया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और थके हुए पायलट से उड़ान कराना नियमों के खिलाफ होता।
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि कोहरे की वजह से पूरे दिन उड़ानें प्रभावित रहीं और उस समय कोई वैकल्पिक पायलट या क्रू उपलब्ध नहीं था। इसी कारण विमान को ग्राउंडेड करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बुधवार को वैकल्पिक व्यवस्था कर सभी यात्रियों को कोलकाता रवाना कर दिया गया।